atp logo  ATP Education
Hi Guest

CBSE NOTES for class 10 th

 

2. अम्ल, क्षार एवं लवण : Science class 10 th:Hindi Medium NCERT Book Solutions

NCERT Books Subjects for class 10th Hindi Medium

Page 3 of 5

2. अम्ल, क्षार एवं लवण

 

उदासीनीकरण अभिक्रिया (Neutralisation Reaction):

अम्ल और क्षारक की आपसी अभिक्रिया से लवण और जल का निर्माण होता है इस प्रकार की अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं | 

The reaction between an acid and a base to give a salt and water is known as a neutralisation reaction.

उदासनिकरण अभिक्रिया को समान्य सूत्र में इस प्रकार से लिखा जाता है : 

क्षारक + अम्ल  →  लवण  + जल

अम्ल और क्षारक की अभिक्रिया (Reaction With Acids and Bases): 

सोडियम हाइड्रोऑक्साइड, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया कर साधारण नमक और जल बनाता है | 

NaOH(aq)  + HCl(aq) → NaCl(aq) +  H2O(l)

(सोडियम हाइड्रोऑक्साइड)  (हाइड्रोक्लोरिक अम्ल)  (सोडियम क्लोराइड)   (जल) 

सोडियम हाइड्रोऑक्साइड, नाइट्रिक अम्ल से अभिक्रिया कर सोडियम नाइट्रेट और जल बनाता है | 

NaOH(aq)  +  HNO3 (aq)  → NaNO3 (aq)  +  H2O (l)

(सोडियम हाइड्रोऑक्साइड)  (नाइट्रिक अम्ल)  (सोडियम नाइट्रेट)   (जल)  

सोडियम हाइड्रोऑक्साइड, सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया कर सोडियम सल्फेट और जल बनाता है | 

NaOH(aq)  +  H2SO4​  →  NaSO4(aq)  +  H2O(l) 

(सोडियम हाइड्रोऑक्साइड)  (सल्फ्यूरिक अम्ल)  (सोडियम सल्फेट)  (जल)  

धातु-ऑक्साइड का अम्लों के साथ अभिक्रिया (Reaction of Metal-oxides with acid):

​सभी धातु-ऑक्साइड क्षारकीय प्रकृति की होती हैं इसलिए ये अम्ल के साथ अभिक्रिया कर लवण एवं जल बनाती है यह बिल्कुल उदासीनीकरण अभिक्रिया की तरह ही होती है | 

आयरन  (III) ऑक्साइड सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया कर आयरन सल्फेट और जल बनाता है | 

Fe2O3  +  3 H2SO4  →  Fe2 (SO4)3  +  3 H2

(फेरस III ऑक्साइड)  (सल्फ्यूरिक अम्ल)  ( फेरस सल्फेट)     (जल)

कॉपर ऑक्साइड हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया कर कॉपर क्लोराइड एवं जल प्रदान करता है | 

CuO  + 2HCl   →  CuCl2  +  H2O

(कॉपर ऑक्साइड)   (हाइड्रोक्लोरिक अम्ल)  (कॉपर क्लोराइड) (जल)

कैल्शियम ऑक्साइड, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया कर कैल्शियम क्लोराइड एवं जल प्रदान करता है |    

CaO(aq) + 2HCl(aq)  →  CaCl(aq) +  H2​O(l)

(कैल्शियम ऑक्साइड)    (हाइड्रोक्लोरिक अम्ल)   (कैल्शियम क्लोराइड)  (जल) 

क्षारक और अधातु ऑक्साइड का अभिक्रिया : 

अधातुओं की प्रकृति अम्लीय होती है जो क्षारक से अभिक्रिया कर लवण एवं जल बनाता है, यह अभिक्रिया उदासीनीकरण अभिक्रिया के समान ही होता हैं | 

क्षारक  + अधात्विक ऑक्साइड → लवण  + जल 

सोडियम हाइड्रोक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड से अभिक्रिया कर सोडियम कार्बोनेट और जल देता है | 

2NaOH(aq) +  CO2 (g)  →  Na2CO3(s) +  H2O

(सोडियम हाइड्रोक्साइड)    (कार्बन ऑक्साइड)   (सोडियम कार्बोनेट)  (जल )

 

ATP Education
www.atpeducation.com ATP Education www.atpeducation.com

ATP Education

 

 

Advertisement

NCERT Solutions

Select Class for NCERT Books Solutions

 

 

 

Notes And NCERT Solutions

Our NCERT Solution and CBSE Notes are prepared for Term 1 and Terms 2 exams also Board exam Preparation.

Advertisement

Chapter List


Our Educational Apps On Google Play Store