atp logo  ATP Education
Hi Guest

CBSE NOTES for class 7 th

 

4. ऊष्मा : Science class 7 th:Hindi Medium NCERT Book Solutions

NCERT Books Subjects for class 7th Hindi Medium

Page 2 of 3

4. ऊष्मा

 

अभ्यास-प्रश्नोत्तर:


Q1. प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच समानताएँ तथा अंतर लिखिए।

उत्तर: प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच समानताएँ- 

(i) दोनों तापमापियों का कार्य करने का सिद्धांत एक जैसा है|

(ii) दोनों का उपयोग तापमान मापने के लिए किया जाता है|

(iii) दोनों में एक मोटी दीवार वाली कांच की ट्यूब होती है, जो एक महीन एकसमान मोटाई पतली (केशिका) ट्यूब को जोड़ती है।

(iv) तापमान मापने के लिए दोनों थर्मामीटर में पारा का उपयोग किया जाता है।

(v) दोनों में सेल्सियस और फ़ारेनहाइट में अंकन होता हैं।

प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच अंतर-

(i) प्रयोगशाला थर्मामीटर का उपयोग विभिन्न वस्तुओं के तापमान को मापने के लिए किया जाता है, जबकि डॉक्टरी थर्मामीटर का उपयोग केवल मनुष्य का तापमान मापने के लिए किया जाता है।
(ii) आम तौर पर, प्रयोगशाला थर्मामीटर में तापमान का परिसर 10℃ से 110 ℃ तक होता है, जबकि डॉक्टरी थर्मामीटर में तापमान का परिसर 35 ℃ से 42 ℃ तक होता है।
(iii) आमतौर पर प्रयोगशाला थर्मामीटर में पारा को रोकने के लिए कोई अवरोध नहीं होता है, जबकि डॉक्टरी थर्मामीटर में पारा बल्ब के पास एक छोटा-सा अवरोध होता है।
(iv) प्रयोगशाला थर्मामीटर को पढ़ने के दौरान सीधा रखना पड़ता है, जबकि पर
पढ़ते समय डॉक्टरी थर्मामीटर को झुकाया जा सकता है।

Q2. ऊष्मा चालक तथा ऊष्मा-रोधी, प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिए।

उतर: ऊष्मा चालक के दो उदाहरण-

(i) तांबा और 

(ii) एलुमिनियम 

ऊष्मा-रोधी पदार्थ का दो उदाहरण- 

(i) लकड़ी और 

(ii) हवा 

Q3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिएः
(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी --------------- द्वारा प्राप्त होती
है।
(ख) उबलते हुए पानी का ताप --------------- तापमापी से नहीं मापा जा सकता।
(ग) ताप को डिग्री --------------- में मापते हैं।
(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को --------------- कहते हैं।
(च) स्टील की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध् के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे सिरे तक ऊष्मा का स्थानांतरण --------------- प्रक्रम द्वारा करेगी।
(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा --------------- रंग के वस्त्र ऊष्मा का अधिक अवशोषण करते हैं।

उत्तर: 

(क) तापमान 

(ख) डॉक्टरी 

(ग) सेल्सियस 

(घ) विकिरण 

(च) चालन 

(छ) काले

Q4. कॉलम A में दिए कथनों का कॉलम B के शब्दों से मिलान कीजिए-

कॉलम A कॉलम B
(क) थल समीर के बहने का समय (i) गर्मियाँ
(ख) समुद्र समीर के बहने का समय (ii) सर्दियाँ
(ग) गहरे रंग के कपड़े पसन्द करने का समय (iii) दिन
(घ) हल्के रंग के कपड़े पसन्द करने का समय (iv) रात

उत्तर: 

कॉलम A कॉलम B
(क) थल समीर के बहने का समय (iv) रात
(ख) समुद्र समीर के बहने का समय (iv) दिन
(ग) गहरे रंग के कपड़े पसन्द करने का समय (ii) सर्दियाँ
(घ) हल्के रंग के कपड़े पसन्द करने का समय (i) गर्मियाँ

Q5. सर्दियों में एक मोटा वस्त्र पहनने के तुलना में उसी मोटाई का कई परतों का बना
वस्त्र अधिक उष्णता क्यों प्रदान करता है? व्याख्या कीजिए।

उत्तर: गर्म कपड़ों की दो परतों के बीच हवा फंस जाती है। वायु ऊष्मा के कुचालक जैसा कार्य करती है। यह परत हमारे शरीर की गर्मी को आसपास के वातावरण में जाने से रोकती है। पतली कपड़ों की अधिक परतें अधिक हवा को रोकेंगी और परिणामस्वरूप हमें ठंड नहीं लगेगी। यही कारण है कि सर्दियों के दौरान कपड़ों की अधिक परतें पहनना हमारे द्वारा सिर्फ एक मोटा टुकड़ा पहनने से ज्यादा गर्म रखती हैं।

Q6. चित्र 4.13 को देखिए। अंकित कीजिए कि कहाँ-कहाँ चालन, संवहन तथा विकिरण
द्वारा ऊष्मा स्थानांतरित हो रही है।

उत्तर: 

(i) उबलते हुए जल में संवहन हो रहा है |

(ii) स्टोव में जो ऊष्मा आ रही है वह चालन से आ रही है |

(iii) स्टोव और बर्तन के आस पास कि ऊष्मा विकिरण से आ रही है | 

Q7. गरम जलवायु के स्थानों पर यह परामर्श दिया जाता है कि घरों की बाहरी दीवारों
पर श्वेत (सफ़ेद) पेन्ट किया जाए। व्याख्या कीजिए।

उत्तर: गर्म जलवायु के स्थानों में यह सलाह दी जाती है कि घरों की बाहरी दीवारों को सफेद रंग से रंगा जाए क्योंकि सफेद रंग गर्मी को कम अवशोषित करता है जबकि गहरा रंग ऊष्होमा को अधिक अवशोषित करता है। इसलिए, घर के अंदर का तापमान बहुत नहीं बढ़ता है।

Q8. 30°C के एक लिटर जल को 50 °C के एक लिटर जल के साथ मिलाया गया।
मिश्रण का ताप होगा

(क) 80°C
(ख) 50°C से अधिक लेकिन 80°C से कम
(ग) 20°C
(घ) 30°C तथा 50°C के बीच

उत्तर: (घ) 30°C तथा 50°C के बीच

Q9. 40 °C ताप की लोहे की किसी गोली को कटोरी में भरे 40 °C ताप के जल में
डुबाया गया। इस प्रक्रिया में ऊष्मा

(क) लोहे की गोली से जल की ओर स्थानांतरित होगी।

(ख) न तो लोहे की गोली से जल की ओर और न ही जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी।

(ग) जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी।

(घ) दोनों के ताप में वृद्धि कर देगी।

उत्तर: (ख) न तो लोहे की गोली से जल की ओर और न ही जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी।

Q10. लकड़ी की एक चम्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया गया है। इसका दूसरा
सिरा

(क) चालन के कारण ठंडा हो जाएगा।
(ख) संवहन के कारण ठंडा हो जाएगा।
(ग) विकिरण के कारण ठंडा हो जाएगा।
(घ) ठंडा नहीं होगा।

उत्तर: (घ) ठंडा नहीं होगा।

Q11. स्टेनलेस इस्पात की कड़ाही में प्रायः कॉपर (ताँबे) की तली लगाई जाती है। इसका कारण हो सकता है
(क) ताँबे की तली कड़ाही को अधिक टिकाऊ बना देती है।
(ख) ऐसी कड़ाही देखने में सुन्दर लगती है।
(ग) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
(घ) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबे को साफ करना अधिक आसान है।

उत्तर: (ग) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्मा का अच्छा चालक है।

ATP Education
www.atpeducation.com ATP Education www.atpeducation.com

ATP Education

 

 

Advertisement

NCERT Solutions

Select Class for NCERT Books Solutions

 

 

 

Notes And NCERT Solutions

Our NCERT Solution and CBSE Notes are prepared for Term 1 and Terms 2 exams also Board exam Preparation.

Advertisement

Chapter List


Our Educational Apps On Google Play Store